प्रधानाचार्य का राष्ट्रगान ना सुना पाने का वीडियो तेजी से वायरल

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। तहसील रामनगर अंतर्गत एक मदरसे में प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रगान न सुना पाने से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि प्रधानाचार्य राष्ट्रगान सुनाने में असमर्थ जान पड़ रहे है। हालांकि जन एक्सप्रेस इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि 15 अगस्त के दिन जिले में एक अजीबोगरीब नजारा सामने आया। जहां तहसील रामनगर के एक मदरसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मदरसे में ध्वजारोहण के बाद उपस्थित मीडिया कर्मियों ने प्रधानाचार्य से राष्ट्रगान ना होने के बारे में पूछा। जिसपर मदरसा के प्रधानाचार्य ने कहा कि उन्हें राष्ट्रगान याद नहीं है। उन्होंने एक बार कोशिश की लेकिन वह राष्ट्रगान सुनाने में असमर्थ रहे। यह पूरा घटनाक्रम जिले के तहसील रामनगर स्थित मदरसा अनवारूल उलूम रामनगर का है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण तो किया गया, लेकिन राष्ट्रगान याद ना होने के चलते नहीं हो पाया। इससे क्षेत्रीय जागरूक जनों में रोष व्याप्त है।