करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया
जन एक्सप्रेस/ संवाददाता
बहराइच। राम चरित मानस पाठ के लिए माइक लगाते समय एक ग्रामीण करंट की चपेट में गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरोत्तमपुर के मजरा मिश्रनपुरवा निवासी राजेश मिश्रा (45) पुत्र बराती लाल के बेटे का जन्मदिन था। जिस पर राजेश ने घर पर रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया था। मंगलवार को गांव निवासी बेटियां राम चरित मानस का पाठ करने के लिए आई। जिस पर राजेश मिश्रा ने माइक के तार को मुख्य लाइन से जोड़ा। इसके बाद माइक बेटियों को पकड़ाने लगा, तभी वह करंट की चपेट में आ गया।
परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थानाध्यक्ष कमला शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि रामायण पाठ के दौरान ग्रामीण को करंट लगा था, जिससे उसकी मौत हुई है।






