बढ़ा जलस्तर कटान शुरू, बेमानी साबित हुए विभाग द्वारा कराए गए कार्य
मौके पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। सरयू नदी का जलस्तर बढते ही कटान की समस्या शुरू हो गई है। इस समस्या से बचाव के लिए बाढ़ विभाग द्वारा कराए गए कार्य बेमानी साबित हो रहें है। बीते दो दिनों से सरयू के तटवर्ती गांव तेलवारी गांव में नदी के लगातार कटान करने से प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गया। मंगलवार को सिंचाई, बाढ़ एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया। ग्रामीण रामावती, इंदल, दुर्विजय सिंह आदि ने अधिकारियों से बाढ़ विभाग द्वारा बरती गई लापरवाही की शिकायत करते हुए कहा कि यदि समय पर विभाग द्वारा बचाव के उपाय सही तरीके से किए गए होते तो आज इस समस्या का सामना न करना पड़ता।
तेलवारी गांव में कई मकान कटान की जद में आ गए है। उपजिलाधिकारी विश्व मित्र सिंह ने स्थिति का निरीक्षण करने के उपरान्त खतरे के मुहाने पर खड़े मकान मालिकों को मकान खाली कर सुरक्षित स्थानों पर बसने के निर्देश दिए है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके इतने संसाधन नहीं है कि वह लोग बांध पर परिवार के साथ निवास कर सकें। बाढ़ विभाग के अधिषाशी अभियंता एसके सिंह एवं सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार ने भी तेलवारी गांव का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है।
वहीं तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार ने राजस्व टीम के साथ सनावां सहित कई गांवों का निर्धारण कर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश हल्के के लेखपालों को दिया है। वहीं इस सम्बन्ध में एसडीएम विश्व मित्र सिंह ने बताया कि नदी का जलस्तर घट गया है। बाढ़ विभाग द्वारा कराए गए बचाव के कार्य में जो कमियां पाई गई है उनको एक सप्ताह में ठीक करने का निर्देश दिया गया है।