उत्तर प्रदेशमहराजगंजराज्य खबरें

अंतर्राष्ट्रीय कस्टम दिवस पर रन एंड वाक का आयोजन, अधिकारियो ने एक्सपोर्ट व इंपोर्ट और राजस्व बढ़ाने को लेकर की विशेष चर्चा

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर 73वें अंतर्राष्ट्रीय कस्टम दिवस के अवसर व्यापार को बढ़ाने आयातक एवं निर्यातक को कस्टम के सभी नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर कस्टम वैभव कुमार सिंह के नेतृत्व में रन एंड वाक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसबी व कस्टम विभाग अधिकारियो ने नेपाल कस्टम विभाग के अधिकारियो के बीच एक बैठक में बार्डर सुरक्षा के साथ इस्पोर्ट व इंपोर्ट और राजस्व बढ़ाने को लेकर विशेष चर्चा हुई।

73वें अंतर्राष्ट्रीय कस्टम दिवस के मौके पर नेपाल राष्ट्र के कस्टम चीफ भैरहवा भंसार कार्यालय राम प्रसाद रेग्मी एवं सहायक चीफ नरेंद्र चौधरी, 66वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेट जगदीश प्रसाद धाबाई, द्वितीय कमान अधिकारी वरुण कुमार सहित एसएसबी के जवान और अन्य अधिकारियों ने सोनौली सीमा के नो मेंस लैंड से करीब 2 किलोमीटर रन एंड वाक कर किया है। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर वैभव सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कस्टम के नियमों के अनुपालन हेतु रन एंड वाक का आयोजन आपसी सहयोग से कस्टम द्वारा वॉल्यूम आफ ट्रेड बढ़ाने एक्सपोर्ट एवं इम्पोर्टर को सभी प्रकार नियमानुसार जानकारी देने और राजस्व बढ़ाने हेतु अंतर्राष्ट्रीय कस्टम दिवस के अवसर पर संकल्प लिया गया और इससे दोनों देशों की मित्रता को और बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर कस्टम अधीक्षक आलोक कुमार गुप्ता, बृजेश कुमार, एनएम श्रीवास्तव, जय निगम, जीके शुक्ला, इंस्पेक्टर कस्टम राकेश कुमार सिंह, केसी एम त्रिपाठी,अभिषेक श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिंह, जलज मालवीय, सुधीर कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, अरविंद कुमार गौतम, अजय कुमार पटेल, कुलदीप जायसवाल, जे ए निजामी, नौतनवा इंस्पेक्टर एके मिश्रा, विवेक सिंह, थानाध्यक्ष नौतनवा धर्मेंद्र सिंह,सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली अभय नारायण सिंह व कस्टम हाउस और क्लीयरिंग एजेंट शामिल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button