कस्बे में डग्गामार वाहनों की भरमार,जिम्मेदार मौन
जन एक्सप्रेस -चित्रकूट
राजापुर / चित्रकूट – एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बिना परमिट के वाहन संचालन में प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं वही तुलसी जन्मस्थली राजापुर के चारों दिशाओं में डग्गामार वाहनों की भरमार होती जा रही हैं जिससे आएदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में तत्कालीन उपजिलाधिकारी प्रमोद झा ने 30 जून 2024 को बिना परमिट वाहन संचालन में पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस प्रशासन सहित मोटर वाहन स्वामियों की एक बैठक करते हुए डग्गामार वाहनों एवं वाहनो के संचालन करने वाले स्टेशन इंचार्जों की प्रथा को समाप्त करने के निर्देश जारी किए थे लेकिन वह आदेश का अनुपालन न तो वाहन स्वामियों एवं पुलिस प्रशासन भी नहीं कर रही हैं और तुलसी चौक में कई अड्डे व तुलसी स्मारक के पास तथा कर्वी बाई पास में अवैधानिक ढंग से बिना परमिट वाहनों का संचालन धड़ल्ले से आज भी जारी है जिससे आएदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और अज्ञात वाहन होने पर कुछ दिन के लिए डग्गामारी संचालन बंद कर देते हैं और स्टेशन इंचार्जों के द्वारा डग्गामार वाहनों के नाम पर गुंडा टैक्स की वसूली जोरो पर चल रही हैं और यह डग्गामार वाहन छमता के अनुरूप सवारी न ले जाकर ओवरलोड सवारियों को बैठा कर पुलिस के नाक के नीचे से बेखौफ संचालन किया जा रहा हैं और उत्तर प्रदेश सरकार के लाखों रुपए रोज राजस्व की हानि चन्द रुपए के कारण हो रही हैं ।
कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में डग्गामार वाहन संचालन से त्रस्त आकर जिलाधिकारी चित्रकूट से कहा हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश का अनुपालन कराया जाए और बिना परमिट वाहन संचालन पर रोक लगाते हुए स्टेशन इंचार्जों की अवैधानिक ढंग से की जा रही वसूली को रोका जाए और उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बसों का संचालन कराए जाने की मांग किया हैं ।