मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए जगह पड़ रही कम

लखनऊ । लखनऊ की सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए जगह कम पड़ने लगी है। पहले से स्थानीय विक्रेता व किसान मंडी में जगह-जगह फैले रहते हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले किसानों और फल सब्जी विक्रेताओं को भी गल्ला मंडी आकर अपने माल के अच्छे दाम मिलने के चलते लुभा रहा है, ऐसे में उनके यहां आने पर जगह कम पड़ रही है।
मोहान रोड से बैंगन भरे थैलों को लेकर सोमवार को सुबह पहुंचे किसानों को नवीन गल्ला मंडी अपनी सब्जियां रखने की जगह नहीं मिली। किसान रामप्रकाश, गोपाल ने कहा कि सब्जियों को लेकर आने वाले किसानों में वे अकेले नहीं हैं, बहुत सारे किसान सुबह अपनी पैदावार लेकर मंडी आते हैं। सीतापुर रोड स्थित गल्ला मंडी सबसे अच्छी फल व सब्जी की मंडी है। यहां सुबह कुछ घंटों में सब्जियों का सौदा हो जाता है।
उन्होंने कहा कि उनके बैंगन, मंडी के बाहर मुख्य द्वार पर रखकर ही अढ़तियों के माध्यम से बिक्री कर रहे हैं। किसान ने बताया कि मंडी में पहले आते थे तो सब्जी-फल रखने की जगह मिल जाती थी लेकिन अब तो यहां पांव रखने की जगह नहीं मिल पाती है।