दोना, तेजकृष्ण खेड़ा व पुरैना की ग्राम पंचायत के खाते की जमीन में खूब हुआ फर्जीवाड़ा

जन एक्सप्रेस/विश्वामित्र पांडेय/आशीष कुमार सिंह
लखनऊ। राजधानी के सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र के काकोरी ब्लॉक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में सरकारी जमीनों में प्लाटिंग करने की होड़ में कई सरगनाओं के नाम सामने आने लगे हैं। तहसील प्रशासन से लेकर राजनैतिक रसूखदार लोगों द्वारा भी रियल एस्टेट के अवैध कारोबार में खूब जमकर निवेश किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2016 में पूर्व ब्लाक प्रमुख काकोरी व तेजकृष्ण खेड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान की मिलीभगत से ग्राम पंचायत की जमीनों में जमकर बंदरबांट हुई। सूत्रों की मानें तो तत्कालीन ग्राम प्रधान और काकोरी ब्लाक प्रमुख द्वारा भूमि आवंटन में भारी मात्रा में अनियमित बरती गई है।
पूर्व उप जिलाधिकारी व तहसीलदार की भूमिका पर भी उठे थे सवाल
काकोरी ब्लाक के तेज कृष्णा खेड़ा में हुई ग्राम समाज की जमीन के आवंटन व विनिमय के खेल में तत्कालीन उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह व तत्कालीन तहसीलदार उमेश सिंह की भूमिका पर भी सवाल उठ चुके हैं। ग्राम पंचायत पुरैना के मजरा सराय मुहिब की गाटा संख्या 42, 136, 232 लगभग 2.5200 हेक्टेयर वृक्षारोपण के नाम दर्ज भूमि का कोई अता – पता ही नहीं है, जबकि इस मामले को लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी की जा चुकी है। जानकारों की माने तो लगभग 5 बीघे से ज्यादा भूमि का रकबा प्रॉपर्टी डीलर द्वारा बेचा जा चुका है।
उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंच पाती वास्तविक जानकारी
उच्च पदों पर कार्यरत कुछ पूर्व अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई जिसपर यह बात भी सामने आई कि क्षेत्र में काम करने वाले निम्न कर्मचारियों द्वारा मामला दबाए जाने के कारण उच्च अधिकारियों तक वास्तविक जानकारी नहीं पहुंच पाती, जिसका खामियाजा शासन की सख्ती के बात उच्च अधिकारियों को ही झेलना पड़ता है।
रियल एस्टेट के काले कारोबार में कई सफेदपोश भी शामिल
सूत्रों की मानें तो लखनऊ शहर में हो रहे रियल एस्टेट के काले कारोबार में व्यापारी ही नहीं बल्कि सफेदपोश भी बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी लिए बैठे हैं। सरोजनीनगर, मोहनलालगंज व बख्शी का तालाब तहसील में सफेदपोशों द्वारा जमकर इन्वेस्ट किया गया है। जल्द ही जन एक्सप्रेस उन तमाम सफेदपोशों का पर्दाफाश करेगा जिन्होंने गरीब मजदूरों व किसानों के अधिकारों को कुचल कर अपना काला साम्राज्य स्थापित किया है।