उत्तर प्रदेशधर्मप्रयागराजराज्य खबरें

संगम पर उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब: मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं का महासंगम

जन एक्सप्रेस / प्रयागराज : महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर संगम तट पर आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। अनुमान है कि इस दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति पाने की कामना करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या स्नान के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि इतनी बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सभी सुविधाओं की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर भी उमड़ी भीड़
मुख्यमंत्री ने बताया कि महाकुंभ के दौरान पहले ही चरण में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के अवसर पर 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। इस बार संगम पर हर तिथि पर तीर्थयात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। इसी कड़ी में मौनी अमावस्या का स्नान महाकुंभ का सबसे बड़ा आकर्षण बनने वाला है। इसके लिए सभी विभागों को विशेष सावधानी बरतने और समय पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं।

रेलवे और यातायात पर विशेष ध्यान
सीएम योगी ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे और परिवहन विभाग से बेहतर समन्वय की अपील की। उन्होंने कहा कि विशेष महाकुंभ ट्रेनों और बस सेवाओं का संचालन समय पर और निर्बाध होना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके अलावा, पार्किंग, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और जल आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button