मनोरंजन

कम लागत में बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े सफलता के परचम

बॉलीवुड की निर्देशक अपनी फिल्मों को सुपरहिट बनाने के लिए एड़ी–चोटी का जोर लगा देते हैं। बदलते दौर के साथ दर्शकों की पसंद भी बदलती जा रही है। ऐसे में फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों पर जमकर पैसे खर्च करते हैं। अच्छे वीएफएक्स और अच्छे शूटिंग सेट तैयार करने में पानी को तरह पैसा बहाया जाता है। हालांकि, इन सब में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी कम लागत में बनी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की है। तो चलिए जानते हैं।
ड्रीम गर्ल 2
आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ उनके करियर के लिए संजीवनी साबित हुई है। फिल्म ने दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता हासिल की है। बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 फिल्म 35 करोड़ रुपए में बनी है। हालांकि, फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 169 करोड़ रुपए की कमाई की है।
गदर 2
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का परचम बुलंद किया था। बता दें कि गदर 60 करोड़ रुपए में बनाई गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 524.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है
द कश्मीर फाइल्स
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी 15 करोड़ रुपए में बनाई गई थी। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर अपनी सफलता का परचम बुलंद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button