वायरल
1जुलाई 2025 से बदल जाएंगे ये नियम,आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

जनएक्सप्रेस/नई दिल्ली: हर महीने की पहली तारीख कुछ नए नियमों के साथ आती है। इस बार भी जुलाई की शुरुआत आम लोगों के लिए कई बदलाव लेकर आ रही है। रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, ऑनलाइन वॉलेट ट्रांजेक्शन और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों के नियम अब बदल रहे हैं। ये छोटे-छोटे बदलाव आपके बजट पर बड़ा असर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं 1 जुलाई 2025 से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं।
1. PAN कार्ड बनवाने के लिए आधार अनिवार्य
अब नया PAN कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
इसके साथ ही मौजूदा PAN धारकों को भी 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन को आधार से लिंक कराना होगा।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका PAN निष्क्रिय हो सकता है और उस पर लेनदेन भी रुक सकता है।
2. Tatkal ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम बदलेंगे
IRCTC से Tatkal टिकट बुकिंग के लिए अब मोबाइल OTP अनिवार्य हो गया है।
•ऑनलाइन बुकिंग में 1 जुलाई से OTP अनिवार्य होगा।
•PRS काउंटर और एजेंट बुकिंग में यह नियम 15 जुलाई से लागू होगा।
•इसके अलावा, एजेंट सुबह 10–10:30 (एसी ) और 11–11:30 (नॉन -एसी ) के बीच टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
इसका उद्देश्य बॉट बुकिंग को रोकना और आम यात्रियों को प्राथमिकता देना है।
3. ट्रेन किराया होगा थोड़ा महंगा
रेलवे ने यात्रा को लेकर मामूली किराया वृद्धि का फैसला किया है।
•नॉन -एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में ₹0.01 प्रति किमी
•एसी क्लास में ₹0.02 प्रति किमी की दर से किराया बढ़ेगा।
इससे लंबी दूरी की यात्राएं थोड़ी महंगी हो जाएंगी, लेकिन रेलवे को इससे सालाना ₹700 करोड़ से अधिक का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।
4. HDFC क्रेडिट कार्ड पर खर्च करने के नियम बदलेंगे
एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड से कुछ ट्रांजेक्शन पर नया चार्ज लगाने का फैसला किया है।
•₹10,000 से अधिक वॉलेट लोड, गेमिंग खर्च, यूटिलिटी बिल, फ्यूल और रेंट पेमेंट पर 1% शुल्क लगेगा।
•इंश्योरेंस भुगतान पर रिवॉर्ड प्वाइंट की सीमा 10,000 प्रति माह तय की गई है।
•गेमिंग खर्च पर अब कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा।
5. ICICI बैंक ने बदले ATM और कैश ट्रांजेक्शन चार्ज
•आईसीआईसीआई एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त निकासी के बाद ₹23 प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क लगेगा।
•अन्य बैंक एटीएम में मेट्रो शहरों में 3 और नॉन-मेट्रो में 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद वही शुल्क लागू होगा।
•आईएमपीएस ट्रांजैक्शन पर ₹2.5 से ₹15 तक का शुल्क लगेगा।
•₹1 लाख से ज्यादा कैश जमा करने पर ₹150 या ₹3.50 प्रति ₹1000 जो भी ज्यादा हो, शुल्क देना होगा।
6. SBI कार्ड में इंश्योरेंस और EMI नियमों में बदलाव
•15 जुलाई से कुछ SBI कार्डों पर एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस की सुविधा खत्म की जा रही है।
•साथ ही अब मिनिमम अमाउंट ड्यू (मैड ) में जीएसटी , चार्जेज, ईएमआई और कुल बकाया राशि का 2% शामिल होगा।
7. ITR भरने की डेडलाइन बढ़ी
•वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी गई है।
•इससे टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर जो डॉक्यूमेंटेशन में देरी करते ह
*ये बदलाव देखने में छोटे लग सकते हैं, लेकिन इनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ने वाला है। चाहे आप टैक्स फाइल कर रहे हों, ट्रेन में सफर कर रहे हों या रोजाना क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हों—1 जुलाई के बाद आपकी हर गतिविधि में थोड़ी सावधानी जरूरी है।*
सुझाव:
•अभी से PAN–Aadhaar लिंक करवा लें
•IRCTC प्रोफाइल अपडेट रखें
•ATM व क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करते समय बैंक की शर्तें ध्यान से पढ़ें
•ITR फाइलिंग में देरी न करें






