अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी
चोरों ने उड़ाई ख़डी ट्रैक्टर की ट्राली
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बाराबंकी। सिरौलीगौसपुर मरकामऊ चौराहे पर हाजी कंप्यूटराइज धर्म कांटा के पश्चिम अजय मिश्रा की दुकान के बगल खड़ी विनोद कुमार मौर्य पिता सूर्य लाल ट्राली को चोरों ने उड़ा दिया।बता दें कि पीड़ित विनोद मौर्य लगभग 6 वर्ष से अपने सभी कृषि यंत्र अजय मिश्रा की दुकान के बगल खाली पड़ी जमीन पर खड़े करते है। बीती 8 जुलाई की रात को खड़े कृषि यंत्रों में ट्राली को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। पीड़ित विनोद मौर्य जब सुबह मरकामऊ चौराहे पर पहुंचे तो देखा कि उनकी ट्रॉली वहां पर नहीं खड़ी है। काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित विनोद मौर्य ने कोतवाली बदोसराय मे लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।