अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी
चोरों ने उड़ाया घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर और रोटावेटर

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। थाना बड्डूपुर अंतर्गत देखो चोर बीती घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर और रोटोवेटर चोरी कर ले गए। पीड़ित को घटना की जानकारी होने पर उसने स्थानीय कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना बड्डूपुर के शाहपुरा बक्सोंलिया गांव निवासी कमलेश कुमार गुप्ता पुत्र सतगुरु गुप्ता का ट्रैक्टर और रोटावेटर घर के बाहर साथ में खड़ा था।
सोमवार सुबह जब कमलेश परिवार सोकर उठा तो घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर और रोटावेटर गायब था। जिसे जान कर पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति हो गई। जिसके बाद पीड़ित कमलेश ने स्थानीय कोतवाली पहुंचकर उचित कार्रवाई की मांग की है। कमलेश के अनुसार चोरी हुए ट्रैक्टर-रोटावेटर की कीमत लगभग 8 लाख है।






