शाहगंज सड़क दुघर्टना में बाइक सवार तीन घायल जिला चिकित्सालय रेफर

जन एक्सप्रेस/शाहगंज/जौनपुर: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत चिरैया मोड़ के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव निवासी 30 वर्षीय जोखू व 25 वर्षीय सोनू पुत्रगण पुरूषोत्तम व 55 वर्षीय राजेन्द्र चौहान पुत्र मटरू शनिवार को बाइक से शाहगंज से घर जा रहें थे कि चिरैया मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होने के चलते लेकर गिर पड़े। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोखू व सोनू की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।