जरीना बनी जया: योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर की शादी, अपनाया सनातन धर्म
कौशांबी की मुस्लिम युवती ने दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, कहा – "सनातन धर्म अपनाकर गर्व महसूस हो रहा है

जन एक्सप्रेस कौशांबी( आकाश मिश्रा): उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक प्रेम कहानी ने आज सामाजिक और धार्मिक समरसता की नई मिसाल पेश की। मंझनपुर स्थित दुर्गा मंदिर में मुस्लिम समुदाय की युवती जरीना ने हिंदू युवक साजन कुमार से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह रचाया। विशेष बात यह रही कि यह विवाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर सम्पन्न हुआ।
जरीना ने शादी के दौरान कहा – योगी आदित्यनाथ मेरे दर्श हैं। वे हिंदुत्व के सबसे अग्रणी चेहरों में से एक हैं। सनातन धर्म अपनाकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।
हिंदू धर्म अपनाया, लिया शुद्धिकरण स्नान
विवाह से पहले जरीना ने गंगाजल से शुद्धिकरण कराया और फिर पूर्ण विधि-विधान के साथ साजन कुमार के साथ सात फेरे लिए। मंदिर को रंगोली और पुष्प सज्जा से सजाया गया था, और विवाह समारोह पूरी तरह उत्सवमय माहौल में संपन्न हुआ।
जरीना ने अपना नया नाम भी तय किया है, जिसे उन्होंने जल्द सार्वजनिक करने की बात कही है।
विश्व हिंदू परिषद की सक्रिय भूमिका
इस विवाह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला सह मंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने जरीना के ‘भाई’ की भूमिका निभाते हुए कन्यादान किया और विवाह की सभी वैदिक विधियाँ सम्पन्न कराईं।
वेद प्रकाश ने कहा –
यह सिर्फ दो प्रेमियों का मिलन नहीं, बल्कि सनातन धर्म की महानता का प्रतीक है। जरीना का धर्म परिवर्तन उनकी स्वेच्छा का निर्णय है और हम उसका स्वागत करते हैं।”
प्यार से शुरू हुई कहानी, धर्मांतरण तक पहुंची
जरीना ,साजन की प्रेम कहानी कई वर्षों पुरानी है। पहले दोस्ती और फिर प्यार के रास्ते इस रिश्ते ने कई सामाजिक बाधाओं को पार किया।






