उत्तर प्रदेशहमीरपुर

महिला का कातिल निकला पुलिस का सब इंस्पेक्टर, हुआ गिरफ्तार

महिला से सब इंस्पेक्टर की मुलाकात कबरई में तैनाती के दौरान हुई थी, फिलहाल सब इंस्पेक्टर इस वख्त महोबा में तैनात था

हमीरपुर, जन एक्स्प्रेस। मौदहा के बसवारी रोड पर13 नवम्बर को सड़क के किनारे गड्ढे में मिली महिला की लाश की वारदात को अंजाम देने वाला कातिल निकला पुलिस का सब इंस्पेक्टर, पुलिस ने मामले का खुलासा करने के बाद सब इंस्पेक्टर अंकित यादव को आला कत्ल लोहे के राड और वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल। गौरतलब है कि 13 नवम्बर को महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी, वही मौदहा पुलिस ने लाश मिलने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मु0अ0सं0 399/2025, धारा 103(1) BNS दर्ज किया था। पुलिस जांच के दौरान मौकऐ वारदात के आसपास के लोगों ने एक संदिग्ध सफेद कार का वारदात के दिन दिखाई देना बताया था, वही सीसीटीवी फुटेज में भी एक सफेद कार वारदात के वख्त मौके पर दिखाई दे रही थी। पुलिस कप्तान दिक्षा शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रही स्फिट डिजायर कार के नम्बर की जांच की गई तो कार के मालिक ने बताया कि कार को उनके मिलने वाले एस आई अंकित यादव किसी निमंत्रण में जाने को कहकर ले गये थे। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त अंकित कुमार यादव पुत्र रामकुमार यादव, निवासी महमद मऊ, थाना लालगंज,  रायबरेली से सख्त पूंछतांछ की तो हुआ मामले का खुलासा। इसके बाद मौदहा पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के राठ तिराहे   से वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट डिज़ायर कार, आलाक़त्ल लोहे के राड के साथ गिरफ्तार किया गया। वही विवेचना के दौरान सबूतों के आधार पर इस मामले में पुलिस ने धारा 238 बीएनएस के साथ ही 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट को बढा दिया गया है।  पुलिस  पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह पूर्व में थाना कबरई में बतौर एस आई तैनात था। इसी दौरान  किरन पुत्री राजबहादुर निवासी ग्राम मकरबई, कबरई, महोबा ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी विवेचना उसके द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान किरन से उसकी जान-पहचान हो गई थी, द 12 नवम्बर 2025 को भी शाम के वख्त किरन ने उस्से साथ चलने के लिये कहा। इस पर अभियुक्त ने अपने मिलने वाले देवेन्द्र निवासी ग्राम मकरबई से किसी निमंत्रण में जाने का बहाना बनाकर गाड़ी ले ली थी। और किरन को साथ लेकर महोबा से मुस्करा आया। रास्ते में किसी बात को लेकर  दोनों के बीच बहसबाजी हो गई, इसी दौरान बसवारी  रोड से जाते वख्त किरन ने टायलेट के लिये गाड़ी रुकवायी थी। अभियुक्त ने गाड़ी सड़क के किनारे रोक दी और किरन जैसे ही टायलेट के लिये बैठी ठीक उसी वख्त अभियुक्त ने गाड़ी में पहले से रखी लोहे की रॉड से पीछे से उसके सर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अभियुक्त ने शव को सड़क किनारे स्थित गड्ढे में खींचकर छिपा दिया और गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया था। अभियुक्त ने बताया कि वो किरन से मानसिक तौर पर परेशान था। वही सब इंस्पेक्टर यादव को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में खासतौर से मौदहा कोतवाली इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह, एस आई अनिल कुमार सिंह, एस आई विनेश गौतम, एस आई अभिषेक त्रिपाठी, कांस्टेबल रंजीत कुमार, कांस्टेबल विजय प्रताप सहित कांस्टेबल विनीत कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button