वाराणसी के जंसा में खड़ी ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर ओवरब्रिज के ऊपर रविवार को खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का डीजल टैंक फट गया और भीषण आग लग गई। आग की भयावह लपटों ने दोनों वाहनों को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों वाहन जलकर राख हो गये।
जनपद सोनभद्र से मोरंग बालू लादकर गोरखपुर जा रही ट्रक संख्या यूपी 51 एटी 4675 जैसे ही परमपुर ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंची, अचानक वाहन का पिछला टायर फट गया। वाहन को रोक चालक बृजेश अपने खलासी के साथ टायर बदल रहा था। इसी दौरान आ रहे बालू लदे ट्रेलर ने ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का डीजल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। इसके बाद आग ने दावानल का रूप ले लिया। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक और खलासी घायल हो गए। दोनों वाहनों को घूं-धूं कर चलते देख ओवरब्रिज पर आवागमन रूक गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी चौकी प्रभारी परमपुर को दी।
चौकी प्रभारी ने घटना की जानकारी फायरब्रिगेड को दी और खुद मौके पर पहुंच गए। दमकल की तीन गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद ट्रकों में लगी आग को बुझाया। इस दौरान एनएचआई कर्मियों ने लगभग दो घंटे तक रूट को सर्विस लेन में डाइवर्ट कर यातायात को सुचारू रूप से संचालित कराया।