फिल्म पवित्र रिश्ता का ट्रेलर रिलीज…
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता यश कुमार की फिल्म पवित्र रिश्ता का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म पवित्र रिश्ता का ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसमें यश कुमार के साथ-साथ रक्षा गुप्ता और तनुश्री मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। इस फिल्म के निर्माता अविनाश रोहरा और समीर आफताब हैं, जबकि निदेशक प्रवीण कुमार गुडुरी और प्रकाश जैश हैं।
एक्चुअल मूवीज और मैडज़ मूवीज़ प्रस्तुत फ़िल्म पवित्र रिश्ता रिश्तो की निश्छलता और पवित्रता पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर यश कुमार ने कहा कि कथा प्रधान फिल्म पवित्र रिश्ता सच में एक पवित्र कहानी है। दर्शकों के बीच हमारी फिल्म जल्द ही आएगी, जिसकी एक झलक आज ट्रेलर के रूप में जारी की गई है। उन्होंने फिल्म के लिए दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर वे इस फिल्म के ट्रेलर को भी खूब से खूब देखें और आनंद लें।
इसके अलावा जब यह फिल्म रिलीज होगी, तब इसे जरूर अपने परिवार के साथ घर सिनेमाघर में जाकर देखें। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना बेस्ट दिया है। फिल्म पवित्र रिश्ता में यश कुमार, रक्षा गुप्ता, तनुश्री, संजय पांडेय, प्रकाश जैश, जे नीलम, देव सिंह, बब्लू खान, सोनिया मिश्रा, उमाकांत राय, प्रेरणा सुषमा मुख्य भूमिका में हैं।। सह – निर्माता प्रकाश जैश हैं। संगीतकार साजन मिश्रा हैं। गीतकार धरम हिंदुस्तानी और कथा-पटकथा-संवाद इंद्रजीत कुमार का है। कार्यकारी निर्माता कमल यादव हैं। छायाकार माही सरला हैं।कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार और कला नजीर शेख का है।