उत्तर प्रदेशबाराबंकीयातायात

नियम कानून को लेकर सख्त दिखा परिवहन विभाग, कई वाहनों के खिलाफ हुई कार्यवाही

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। नियम कानून को ताक पर रखकर रोड पर फर्राटा भरने वालों के खिलाफ एक बार फिर मंगलवार को जिले का परिवहन विभाग सख्त दिखाई दिया। जिसमें परिवहन अधिकारी ने मंगलवार को एक सघन अभियान चलाया। जिसके क्रम में स्कूल वाहनों की चेकिंग की गयी। जिसमें कई स्कूल वाहन के चालकों द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाया गया था, न ही चालक के पास ड्राइवरी लाइसेंस था। इन सभी का चालान किया गया। एक प्रायवेट वाहन नंबर यूपी 32 ई एन 6981 मारुति वैन जिसका फिटनेस बीमा प्रदूषणफेल था।

वह प्रखर पब्लिक स्कूल के बचों को लेकर जा रहीं थी। इसपर सवार बच्चों द्वारा बताया गया कि इसी वैन से प्रतिदिन स्कूल आते है। जिसको देवा कोतवाली में पुलिस के हवाले कर दिया गया। उक्त वाहनों के अतिरिक्त एक प्रायवेट वैन द्वारा स्कूल की टीचरों को ले जाया जा रहा था। उस प्रायवेट वाहन से व्यवसाय किया जाने पर उसका चालान किया गया। एक जे सी बी जिसका टैक्स फिटनेस प्रदूषण बीमा फेल था और एस आरपी भी नहीं कराया था। उसे उमरा चौकी के सुपुर्द किया गया। एक अन्य फिटनेस फेल ओवर लोड डम्फर को भी उमरा चौकी के हवाले कर दिया।

एक ओवर लोड चालान के अतिरिक्त दो प्राइवेट ट्रैक्टर ट्राली पर ब्रिक्स ढोया जा रहा था। उसे भी उमरा चौकी के सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत देवा टैक्सी स्टैण्ड के पास गाँधी भवन में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं चालकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा संबन्धी नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम परिवहन अधिकारी अंकिता शुक्ला व परिवर्तन अधिकारी उमाशंकर मिश्रा सहित जिले के टी आयी नन्द कुमार यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button