यूपी में ट्रामा केयर नेटवर्क का आगाज, 331 करोड़ की मदद से स्वास्थ्य सेवाओं में नई छलांग
यूपी में ट्रामा केयर नेटवर्क की स्थापना

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जल्द ही एक व्यापक ट्रामा केयर नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश में चार अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर बनाए जाएंगे। इसके साथ ही, 75 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएससी) को उन्नत तकनीक और संसाधनों से लैस किया जाएगा। यह कदम गंभीर हादसों में जान बचाने और समय पर इलाज उपलब्ध कराने के लिए बेहद कारगर साबित होगा।
मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर और नई एएलएस एंबुलेंस
स्वास्थ्य विभाग 55 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) तैयार करेगा, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और अन्य जिलों में स्थापित किए जाएंगे। इन ओटी के जरिए जटिल सर्जरी को प्रभावी और सुरक्षित बनाया जा सकेगा। इसके अलावा, प्रदेश में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस का बेड़ा भी बढ़ाया जाएगा, जिससे आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की गति और गुणवत्ता में सुधार होगा।
केंद्र सरकार की सहायता और वित्तीय प्रगति
यूपी सरकार को इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार से 331 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इस अनुदान राशि का उपयोग वर्तमान वित्तीय वर्ष के भीतर ही किया जाना है। इन फंड्स से ट्रामा केयर नेटवर्क और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाना राज्य के हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। यह पहल राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने और जनसंख्या के हर वर्ग तक बेहतर चिकित्सा पहुंचाने में सहायक होगी।