:जौनपुरउत्तर प्रदेश
एक वृक्ष मां के नाम टीकाकरण कार्यक्रम मे वितरित किया गया वृक्ष

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : टीकाकरण कार्यक्रम में इमामपुर के ग्राम प्रधान संतलाल सोनी के आवास पर हर माह के दूसरे शनिवार को होने वाले टीकाकरण में महिलाओं को वृक्ष वितरण किया गया। और सभी से एक वृक्ष मां के नाम अभियान में भागीदारी करने का आह्वान किया गया। प्रधान संतलाल सोनी ने कहा कि धरती पर वृक्ष नहीं तो जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती पेड़ पौधे हमें प्राणवायु के अलावा फल फूल इमारती लकड़ियां देते हैं। पर्यावरण संतुलन का मुख्य आधार व धरा के आभूषण वृक्ष होते हैं।