उत्तर प्रदेशपर्यावरणबाराबंकी
विकास भवन परिसर में हुआ पौधरोपण

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बराबंकी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शनिवार को जनपद सहित प्रदेश में ग्राहक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जनपद में जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्यक्रम विकास भवन परिसर में भी आयोजित हुआ। जिसमें विकास भवन परिसर के इंडियन बैंक शाखा के प्रबंधक अविनाश कुमार एवं मुस्तफा खां अध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी परिषद द्वारा पौध रोपित किया गया।
यहां मौजूद मंत्री राजकीय वाहन चालक महासंघ फूलचंद व कृषि विभाग के रेहान वारिस एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि शुद्ध पर्यावरण के लिए वृक्ष होना आवश्यक है। इससे स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। जितना ज्यादा पेड़ पौधे होंगे हरित क्रांति को उतनी गति मिलेगी।