पीलीभीत

पीलीभीत: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई ट्रॉली, 21 झुलसे

पीलीभीत : पीलीभीत में उर्स में शामिल होने जा रहे जायरीनों की ट्रैक्टर ट्रॉली हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इससे उसमें सवार 21 जायरीन गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन सभी को सीएचसी न्यूरिया ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चकरोड से होकर जा रही थी। ट्रॉली में लोहे का एंगल लगा हुआ था, जो हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे ट्रॉली में करंट उतर गया।

शुक्रवार को थाना अमरिया क्षेत्र के गांव रसूला फरदिया निवासी जायरीन गांव भरा पचपेड़ा में बाबा सैय्यद शाह की मजार पर चल रहे दो दिवसीय उर्स में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पर बच्चे, बुजुर्ग व अन्य लोग शामिल थे। भरा पचपेड़ा के पास स्थित गौ आश्रय के नजदीक ट्राली जब पहुंची हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इससे उसमें सवार 21 जायरीन गंभीर रूप से झुलस गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button