उत्तराखंड
पोल में टकराने से ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

हरिद्वार । सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराकर एक ट्रक मेें आग लग गई। हादसा दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ। घटना जिले की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को घटी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड और सीपीयू (सिटी पेट्रोलिंग युनिट) पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग को बुझाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, अलबत्ता ट्रक में रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया।






