उत्तर प्रदेश

गैस सिलेंडर भरे ट्रक ने महिला को सड़क पार करते समय रौंदा, मौत….

मुरादाबाद:  कमलापुरी चौराहा पर बस से उतरकर सड़क पार कर रही गांव नहनूवाला की रहने वाली प्रियंका देवी (35) को गैस सिलेंडर भरे ट्रक ने रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे परिजन काशीपुर ले गए, लेकिन उपचार से पहले ही महिला की मौत हो गई। वह बच्चों के कपड़े खरीदने के लिए गांव हरियावाला से ठाकुरद्वारा आई थी।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नहनूवाला निवासी रामानंद उत्तराखंड के काशीपुर स्थित हरियावाला स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करते है। अपने बच्चों के साथ हरियावाला गांव में ही किराये के मकान में रहते है। बुधवार को उनकी पत्नी प्रियंका देवी ठाकुरद्वारा में बच्चों के कपड़ों की खरीदारी करने के लिए आई थी। दोपहर 12 बजे कमलापुरी चौराहा पर वह बस से उतरकर सड़क पार कर रही थी।
इस दौरान गैस सिलेंडर भरे ट्रक ने प्रियंका रौंद दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रहागीरों की मदद से महिला को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बीच परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद परिजन घायल महिला को उत्तराखंड में काशीपुर स्थित निजी अस्पताल ले गए। लेकिन उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। बाद में परिजन शव लेकर ठाकुरद्वारा के सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां से पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button