उत्तराखंडटिहरीहादसा

कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा, तीन की मौत, 16 घायल

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा, युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य शुरू

जन एक्सप्रेस/टिहरी(उत्तराखंड) : टिहरी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दर्दनाक हादसे में कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक पलट गया। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हुए हैं। दुर्घटना जाजल और फकोट के बीच हुई, जब ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

19 यात्री थे सवार, गंगोत्री की ओर जा रहे थे कांवड़िए
प्रशासन के अनुसार, ट्रक में कुल 19 कांवड़ यात्री सवार थे जो ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहे थे। खाड़ी से करीब दो किलोमीटर आगे ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस ने मौके पर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया।

एक की मौके पर मौत, दो अन्य ट्रक के नीचे दबे मिले
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य की शव ट्रक के नीचे दबे मिले। घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से तत्काल विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया।

गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर, अन्य अस्पतालों में भर्ती

  • 4 गंभीर घायल: एम्स ऋषिकेश में भर्ती
  • 8 यात्री: नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाराधीन
  • 1 यात्री: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में भर्ती

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, दिए त्वरित राहत के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को तत्काल और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी रहेगा और पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी।

हादसे ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, हाईवे पर बढ़ाई गई सतर्कता
यह हादसा कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा तैयारियों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमों को हाईवे पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button