जालौन के जंगल में दो शव मिलने से सनसनी, जलाया गया युवक, पास मिली जहर की बोतल!

जन एक्सप्रेस/जालौन: जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हुपुर जंगल में दो शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह के समय स्थानीय चरवाहों ने जंगल में एक 25 वर्षीय युवक का जला हुआ शव देखा, वहीं उसके पास ही 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव भी पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई और मौके पर भीड़ जुटने लगी।
पुलिस जांच में मिला जहरीली दवा का सुराग
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान 55 वर्षीय व्यक्ति के पास से सल्फास नामक जहरीली दवा बरामद हुई, जिससे पुलिस प्राथमिक रूप से इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि, युवक के जले हुए शव को देखते हुए पुलिस अन्य संभावनाओं पर भी जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान जारी, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनकी पहचान के प्रयास कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस सभी संभावित कारणों की गहराई से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।