उत्तराखंड

उत्तराखंड भाकपा की ऋषिकेश में हुई दो दिवसीय बैठक

ऋषिकेश । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मणिपुर में हो रही निर्मम हत्याओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी के विरोध में आगामी 25 जुलाई को देशभर में प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व राज्यसभा सदस्य अजीत पाशा ने दी।

ऋषिकेश में आयोजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उत्तराखंड राज्य की दो दिवसीय बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय सचिव और पूर्व राज्यसभा सदस्य अजीत पाशा ने बताया कि वर्तमान समय में मणिपुर में लोगों की जा रही निर्मम हत्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी तरह चुप्पी साध ली है। कम्युनिस्ट पार्टी का मानना है कि इस मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर तत्काल वहां के मुख्यमंत्री वीरेंद्र सिंह को बर्खास्त किया जाए, जिसे हटाए जाने के लिए जब कम्युनिस्ट पार्टी की महिला नेताओं ने डी राजा के नेतृत्व में क्षेत्र का भ्रमण किया तो उनके विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके कारण मणिपुर में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है, देश की जनता मणिपुर में शांति का माहौल बनाने के लिए सड़क पर उतर रही है, लेकिन सरकार पूरी तरह गूंगी बहरी हो गई है।

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा उनकी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने यह तय किया है कि 24- 25 अगस्त को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देशभर में चंद्रयान की सफलता को लेकर वैज्ञानिकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद को लेकर जश्न मनाएंगी। कम्युनिस्ट नेता अजीत पाशा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2026 में किए जा रहे, परिसीमन का भी कम्युनिस्ट पार्टी विरोध करती है। साथ उन्होंने वन विभाग के कानूनों में परिवर्तन किया जाना भी जनहित में गलत बताया है। उनका कहना था कि सरकार इसमें परिवर्तन कर बड़े उद्योगपतियों और पूंजी पतियों को वनों को देने की रणनीति बना रही है।

पासा का कहना था कि पिछले 9 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमारे संवैधानिक संसदीय लोकतंत्र पर बड़े हमले कर अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव, अनुसूचित जातियों एवं महिलाओं के अधिकारों पर अतिक्रमण और हमारे संविधान के साथ खुल्लम-खुल्ला विश्वासघात किया है। इसी के साथ मध्यम आय समूह पर पूरी तरह से हमला किया जाना बताया।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी, मजदूर विरोधी कानून बनाकर भारत के किसानों और मजदूरों पर भारी बोझ डाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button