दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो की मौत, तीन गंभीर

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार देर रात सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गौर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा जंगीपुर खुर्द गांव निवासी राणा सिंह के पुत्र रत्नाकर सिंह मुन्ना (30 वर्ष) और सुक्खीपुर नगर निवासी छेदीलाल के पुत्र आशीष यादव (25 वर्ष) के बीच हुआ।रत्नाकर सिंह अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से जौनपुर जा रहे थे, जबकि आशीष यादव अपने कुछ साथियों के साथ सुल्तानपुर गौर गांव के पास से गुजर रहे थे। अचानक दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो सड़क पर पांच लोग लहूलुहान पड़े मिले।स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी। थोड़ी देर में थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने रत्नाकर सिंह और आशीष यादव को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रश्मि सिंह और मां बेसुध हो गईं, वहीं मृतकों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस हादसे में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
अनियंत्रित रफ्तार पर रोक लगाने की मांग
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और दुर्घटना के पीछे की वजहों को खंगाल रही है।लगातार हो रहे सड़क हादसों से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने और अनियंत्रित रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की है।