उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य खबरेंलखनऊ
तेज फैसलों के लिए मशहूर विशाख अय्यर बने लखनऊ के डीएम, सीएम योगी ने जताया भरोसा

जन एक्सप्रेस/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नए डीएम बने विशाख अय्यर केरल के निवासी और 2011 बैच के तेजतर्रार IAS अफसर हैं। प्रशासनिक मामलों में तेज निर्णय क्षमता और बेहतर समन्वय के लिए पहचाने जाने वाले विशाख अय्यर को सीएम योगी का करीबी माना जाता है। कानपुर में दो बार डीएम रहते हुए उन्होंने प्रशासनिक सुधार और प्रभावी प्रबंधन के कई उदाहरण पेश किए, जिससे उनकी कार्यशैली को “परिणामोन्मुख” और प्रभावी माना गया। उनकी कुशलता और अनुभव को देखते हुए उन्हें लखनऊ जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।