उत्तर प्रदेशहाथरस
हाथरस में दो सगे भाइयों की मौत, सिर्फ 2 घंटे में परिवार में मातम
एक भाई की कुर्सी से गिरने से मौत, दूसरे की भी सदमे में हुई अकस्मात निधन

जन एक्सप्रेस हाथरस। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के कोटा गांव में सुबह दो सगे भाइयों की आकस्मिक मौत से हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार, सुबह एक भाई अलाव पर तापते समय कुर्सी से गिर गए और उनकी मौत हो गई। इसी सदमे में दूसरा भाई भी अचानक अस्वस्थ हो गया और थोड़ी ही देर में उसकी भी मौत हो गई।दोनों भाइयों को तुरंत बागला जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस प्रकार मात्र दो घंटे के भीतर दोनों सगे भाइयों की मृत्यु ने पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर फैला दी।
परिवारजनों ने दोनों शवों को अस्पताल से लेकर घर रवाना किया। यह घटना कोटा गांव में रहस्यमयी और दुखदाई मानी जा रही है, जिससे इलाके में गहरा मातम पसरा है।






