माधौगढ़ निवासी दो महिलाओं की उज्जैन हादसे में हुई मौत

जालौन। जालौन माधोगढ़ से अहमदाबाद के लिए बुधवार शाम निकली शरद ट्रैवल्स की बस की उज्जैन में मक्सी रोड पर दोगता के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई। इसमें एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं सात लोग घायल हो गए। हादसे की खबर जब क्षेत्र में आई तो मृतक महिलाओं के घर कोहराम मच गया।
बुधवार शाम को शरद ट्रैवल्स की बस 25-30 सवारी लेकर माधौगढ़ से अहमदाबाद के लिए निकली थी। बस में गोहन थाना क्षेत्र के गोरा भूपका निवासी गणेश प्रसाद प्रजापति 55 वर्ष, पत्नी मीरा देवी 52 वर्ष, छोटे भाई परमात्मा शरण प्रजापति 50 वर्ष, पत्नी रामजानकी 48 वर्ष, माधौगढ़ थाना क्षेत्र के धमना निवासी गुड़िया 48 वर्ष पत्नी संजय कुमार वर्मा, नीतू वर्मा 45 वर्ष , पत्नी रीना 43 वर्ष, पुत्र अनीस 9 वर्ष, गोलू 7 वर्ष ,अनाध्या 5 वर्ष के साथ बुधवार शाम अहमदाबाद के लिए निकले थे।
इस दौरान जब बस उज्जैन -मक्सी के बीच दोंगता के पास से गुजरी तो ट्रक व बस आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें जेठानी मीरा देवी व देवरानी रामजानकी की मौके पर मौत हो गई। वहीं गणेश प्रसाद, परमात्मा शरण प्रजापति, गुड़िया वर्मा,नीतू वर्मा रीना वर्मा,गोलू के सिर में गहरी चोटें आई है। चालक अमित के पैर में फ्रेक्चर हो गया है। ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। मौत की खबर सुन गौरा भूपका में कोहराम मच गया।