त्यागी भूमिहार समाज ने उठाई ओबीसी आरक्षण की मांग

मेरठ । लोकसभा चुनाव से पहले त्यागी भूमिहार समाज ने अपनी मांगों का पिटारा खोल दिया है। सोमवार को मेरठ में हुई त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा ने त्यागी भूमिहार समाज को पिछड़ वर्ग में शामिल करके आरक्षण देने की मांग उठाई है।
त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा की मुख्य बैठक सोमवार को शास्त्री नगर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में त्यागी समाज की वर्तमान परिस्थिति पर चिंता जताई गई। वक्ताओं ने पिछड़े सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक, आर्थिक स्थिति को देखते हुए त्यागी समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करके आरक्षण देने की मांग की। त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा ने केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग को ज्ञापन भेजकर त्यागी समाज का सर्वे कराकर उसे अन्य पिछड़ा वर्ग का लाभ देने की मांग उठाई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील त्यागी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रदीप त्यागी, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश त्यागी, लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप त्यागी, विपिन त्यागी, महेंद्र सिंह त्यागी, विकास त्यागी आदि उपस्थित रहे।