मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बालिका बनी एक दिन की थानाध्यक्ष — महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण

जन एक्सप्रेस/मीरगंज: जौनपुर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को नई दिशा देने वाले मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत रविवार को थाना मीरगंज में एक अनोखी पहल देखने को मिली। किस्मती अवध नारायण इंटर कॉलेज, भीदूंना, मीरगंज की कक्षा 10 की छात्रा दिव्या यादव पुत्री शिव शंकर यादव को एक दिन के लिए थानाध्यक्ष (SO) का प्रभार सौंपा गया।
यह कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण व निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना था।
थानाध्यक्ष का प्रभार संभालने के बाद बालिका दिव्या यादव ने थाना परिसर का निरीक्षण किया और क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दो प्रकरणों की सुनवाई भी की — जिनमें एक जमीनी विवाद शामिल था, जिसे उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से निस्तारित किया।
कार्यक्रम के दौरान बालिका थानाध्यक्ष ने महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का संदेश दिया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी साझा की गई, ताकि महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम का उद्देश्य:
मिशन शक्ति अभियान का मुख्य लक्ष्य महिलाओं और बालिकाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करना है। इस तरह के आयोजन से समाज में यह संदेश दिया जा रहा है कि बेटियां भी नेतृत्व और जिम्मेदारी संभालने में सक्षम हैं।
बालिका प्रोफ़ाइल:
नाम: दिव्या यादव
पिता का नाम: शिव शंकर यादव
निवासी: भीदूंना, थाना मीरगंज, जनपद जौनपुर
विद्यालय: किस्मती अवध नारायण इंटर कॉलेज, भीदूंना, मीरगंज
कक्षा: 10
इस अवसर पर थाना मीरगंज पुलिस स्टाफ, विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने दिव्या यादव की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज में बेटियों के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी।
मीरगंज पुलिस की इस पहल को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा और इसे मिशन शक्ति अभियान की एक प्रेरणादायक मिसाल बताया।






