स्नातक में आवेदन किए सभी छात्रों के नामांकन की गारंटी ले विश्वविद्यालय : एआईएसएफ

बेगूसराय । स्नातक में आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के नामांकन की गारंटी एवं छात्राओं के लिए बने मुफ्त शिक्षा कानून धरातल पर पूर्णत: लागू करवाने के लिए मंगलवार को एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय में जोरदार प्रदर्शन किया।
संगठन के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय से जुलूस निकालकर विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंच प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्र स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन किरने वाले सभी छात्रों के नामांकन की गारंटी के साथ विज्ञान के महत्वपूर्ण विषयों में सीट बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे।
मौके पर राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों के शिक्षा के अधिकार का हनन कर रही है। छात्र अगर अपनी पसंद के विषय में नामांकन नहीं करवा पा रहे हैं तो यह सरकार की विफलता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को विज्ञान के सभी जरूरी विषयों में सीट बढ़ोत्तरी करनी चाहिए। स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के नामांकन की गारंटी करनी चाहिए।
जिला सचिव हसमत बालाजी ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों एवं सभी छात्राओं के लिए बने मुफ्त शिक्षा कानून को धरातल पर लागू करवाने को हमारा संगठन संकल्पित है। अभी कई कॉलेज आदेश की अवहेलना कर उक्त कोटि के छात्र-छात्राओं से मनमाना नामांकन शुल्क वसूल रहे हैं।