उत्तर प्रदेशहमीरपुर

कत्ल की सनसनीखेज वारदात: दो दोषियों को उम्रकैद, 30 हजार जुर्माना

एडीजीसी विशम्भर पाल की दमदार पैरवी की बदौलत 2022 में हुई कत्ल की वारदात के दो गुनाहगारों मिली उम्रकैद की सजा

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 7 दिसम्बर 2022 को उस वक्त हडकम्प मच गया जब सुबह करीब 6 बजे पुराने बेतवाघाट स्थित एक घर के सामने खून से सनी बोरी पडी़ होने की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस ने बिना देर किये आनन फानन मौके पर पहुँच कर बोरी को खोला तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि बोरी के अन्दर किसी इंसानी लाश के टुकड़े नजर आ रहे थे। पुलिस ने बिना देर किये बोरी को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू करते हुये रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो सीसीटीवी में पुलिस को एक मोटर साइकिल पर दो लोग बोरी ले जाते दिखे। अभी पुलिस इस सनसनीखेज मामले की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में उलझी हुई थी कि तभी सुमेरपुर के टेढ़ा निवासी अरविन्द सिंह अपने परिवार के साथ कोतवाली पहुँच कर इंस्पैक्टर दुर्ग विजय सिंह को बताते हैं कि उनका 44 वर्षीय बड़ा भाई अखिलेश सिंह उर्फ बउवा जो 6 दिसम्बर 2022 को अपने घर में हमीरपुर अदालत जाने को कहकर निकला था, लेकिन जब वो कल रात अपने घर वापस नहीं लौटा,‌ तो हम लोगों ने आज करीब सुबह 9 बजे हमीरपुर में रहने वाले उसके ससुराली रिश्तेदारों से बात की, तो अखिलेश की भाभी के चाचा जयकरन सिंह ने बताया कि 6 दिसम्बर 2022 की शाम 4 बजे के करीब एक मोटर साइकिल पर सवार होकर उसका बड़ा भाई अखिलेश सिंह नगर के किंग रोड निवासी सुनील तिवारी उर्फ सुनील बंसड़, जबकि रमेड़ी के बंगाली मुहाल निवासी जमुना नाई के साथ आया था और कुछ देर के बाद आने को कहकर वापस चला गया था लेकिन फिर दोबारा वापस नहीं आया। उक्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बोरी के अन्दर बरामद हुई लाश का उन्हें मोबाईल पर फोटो दिखाया, तो फोटो को देखते ही छोटे भाई ने चौंकते हुये फोटो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान अपने 44 वर्षीय बड़े भाई अखिलेश सिंह उर्फ बउवा के तौर पर की। बस फिर क्या था, जानकारी मिलते ही पुलिस ने नगर के किंग रोड निवासी सुनील तिवारी उर्फ सुनील बंसड़, जबकि रमेड़ी मुहाल निवासी उसके साथी जमुना प्रसाद को घर से कोतवाली लाकर सख्ती से पूंछतांछ की तो दोनों ने कत्ल की इस वारदात को अंजाम देने की बात कुबूल करते हुये पूरी सच्चाई बयां कर दी। जबकि मामले के दोनों मुल्जिमों के पकड़े जाने के बाद मृतक के भाई अरविन्द सिंह की लिखित तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या–383/2022 धारा-302/34,201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर वारदात का खुलासा करते हुये बताया कि मृतक और मुल्जिम आपस में दोस्त थे और तीनों ही खाने पीने के शौकीन थे, अदालत में तारीख के बाद मृतक की किंग रोड निवासी सुनील तिवारी उर्फ सुनील बंसड़ से मुलाकात हो गई, मुलाकात होने के बाद सुनील बंसड़ ने मृतक से कहा रात यहीं रुको, पार्टी करेंगे, और खाने पीने के दौरान देर रात किसी बात पर सुनील तिवारी उर्फ सुनील बंसड़ की अखिलेश सिंह से बहस हो गई, जिसके बाद सुनील बंसड़ ने अपने साथी जमुना प्रसाद नाई के साथ मिलकर धारदार हथियार से अपने घर के अन्दर 44 वर्षीय अखिलेश सिंह को मौत के घाट उतारकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। और कत्ल करने के बाद उसके टुकडों को अपने साथी की मदद से बोरी में भरकर रात के अंधेरे में बाईक के केरियल में बांधकर बेतवा नदी में फेंकने को ले जाते वक्त रास्ते में रोड पर बने ब्रेकर में बोरी के नीचे गिर जाने से दोनों मुल्जिम घबराहट में पकड़े जाने के डर से मौके से भाग निकले थे, जबकि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद बोरी को खोलने के दौरान कत्ल की इस सनसनीखेज वावारदात खुलासा हुआ।
वही इस सनसनीखेज मामले की जांच सदर कोतवाली के तत्कालीन तेज तर्रार इंस्पैक्टर दुर्ग विजय सिंह ने पूरी करने के बाद अदालत में दोनों मुल्जिमों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सख्त सजा दिये जाने की मांग की थी। जबकि आपरेशन कन्विक्शन के तहत हमीरपुर की अपर जिला सत्र अदालत फर्स्ट के स्कालर जज प्रहलाद सिंह (सेकेंड) ने बचाव पक्ष और शासकीय अधिवक्ता की पेश की गई, गर्मा गरम दलीलों को सुनने के बाद दोनों मुल्जिमों को इस वारदात को अंजाम देने का गुनाहगार मानते हुये उम्रकैद की सजा के साथ ही 30 हजार का किया जुर्माना। जबकि अभियोजन की तरफ से इस मामले की जोरदार पैरवी करते हुये एडीजीसी विशम्भर पाल ने अपनी दमदार दलीलों से बचाव पक्ष की बोलती बंद करने के साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले दोनों गुनाहगारों को उम्रकैद की सख्त सजा के साथ ही 30 हजार रुपये का जुर्माना कराने में बड़ी कामयाबी हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button