उपद्रव के लिए जाना जाने वाला UP आज उत्सव का प्रदेश बन गया है: सीएम योगी
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…कोई सोचता था कि उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त होगा? आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त है। कोई सोचता था कि उत्तर प्रदेश कर्फ्यू मुक्त होगा? आज उत्तर प्रदेश कर्फ्यू मुक्त हुआ है और कांवड़ यात्रा भी धूम-धाम से निकल रही है… उपद्रव के लिए जाना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज उत्सव प्रदेश बन गया है।”
सपा, कांग्रेस प्रत्याशी नहीं खोज पा रहे हैं- केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “सपा, कांग्रेस प्रत्याशी नहीं खोज पा रहे हैं और भाजपा ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के संकल्प के साथ हर विधानसभा में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करने का काम कर रही है… विपक्ष का चुनाव प्रचार अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है और हमारा चुनाव प्रचार बूथ तक पहुंच गया है। सपा पूरी तरह से साफ है, बसपा बिल्कुल साफ है और कांग्रेस मुक्त भारत है.