EDUCATIONउत्तर प्रदेशलखनऊ

रजनीश शर्मा को मिला एडोब में इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के छात्र रजनीश शर्मा ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्हें विश्वविख्यात सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब (Adobe) में प्रोडक्ट इंटर्न के रूप में चयनित किया गया है। तीसरे वर्ष के छात्र रजनीश को इस इंटर्नशिप के तहत 60,000 रुपए प्रति माह का मानदेय प्राप्त होगा।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने रजनीश को बधाई देते हुए कहा,

“हमें गर्व है कि हमारे छात्र वैश्विक कंपनियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। ये उपलब्धियाँ हमारे शैक्षणिक माहौल को समृद्ध करती हैं और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती हैं।”

संकायाध्यक्ष प्रो. ए. के. सिंह ने भी रजनीश को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि छात्र का चयन एडोब की कड़ी चयन प्रक्रिया के आधार पर हुआ, जिसमें ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू और मैनेजरियल इंटरव्यू शामिल थे। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद रजनीश को यह प्रतिष्ठित इंटर्नशिप ऑफर किया गया।

डॉ. पाण्डेय ने यह भी बताया कि एडोब दुनिया की अग्रणी डिजिटल सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक है, जो फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर, एक्रोबैट, प्रीमियर प्रो और हाल ही में चर्चा में आया एडोबी फायरफ्लाई जैसे सॉफ्टवेयर के लिए जानी जाती है।

रजनीश की इस सफलता से न सिर्फ विश्वविद्यालय में उत्साह का माहौल है, बल्कि यह आने वाले छात्रों को भी उच्च लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button