चित्रकूट

मानिकपुर-इंटवां डुडैला मार्ग में अधूरे पुल पर कीचड़ में फंस रहे वाहन

ठेकेदार की लापरवाही से धीमी गति से चल रहा कार्य

चित्रकूट। जन एक्सप्रेस
मानिकपुर -इटवा डुडैला मार्ग के मध्य बंभिया गांव के पास निर्माणाधीन पुल का अधूरा निर्माण वर्षा के दौरान क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी मुसीबत बन रहा है। आए दिन इस पुल पर वाहनों के फंसने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों का कई बार ध्यान आकर्षित कराने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो सका है। पुल बनकर तैयार हो चुका है,लेकीन ठेकेदार की लापरवाही से पुल के दोनो तरफ रास्ता बनाने में जानबूझकर देरी की जा रही है। इस ओर विभाग के जिम्मेदार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि निर्माणाधीन पुलिया के साइड से डाइवर्जन रास्ते को मानक के अनुरूप नहीं बनाए जाने से आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतें होती हैं। डायवर्सन रस्ता पानी के कटाव से बहा जा रहा है। शनिवार को कई घंटे आवागमन बाधित रहा। सड़क के दोनों ओर जम लगा रहा। लोग भारी मशक्कत कर अवागमन कर रहे थे। डायवर्सन रस्ता कटने से राहगीर निकलने से डर रहे थे। यहां से वाहनों को निकलने के दौरान नदी में गिरने का खतरा बना रहता है।वर्षाकाल में कीचड़ होने से छोटे वाहनों का फंसना अब आम बात हो चुकी है। कई बार वाहन ऐसे फंस जाते हैं कि उनको टोचन करने के लिए दूसरे वाहनों को बुलाना पड़ता है। फिर भी जिम्मेदार आंखो में पट्टी बांधकर बैठे हैं। इस तरह की परेशानी बरसात के दिनों में आमबात है फिर भी इसके निर्माण में लगी एजेंसी द्वारा धीमी रफ्तार से निर्माण कराया जा रहा है। इसके पूरे होने की मियाद पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक पुरी तरह से बनकर तैयार नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button