सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाथीबाज़ार में वेंटिलेटर क्रियाशील :सीएमएस
वाराणसी । शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय के अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश शासन की ओर से समय-समय पर उपलब्ध कराये गये 20 वेंटिलेटर को चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों एवं ऑपरेशन कक्ष में लगाया गया है। साथ ही चिकित्सालय सुदृढ़ीकरण के कार्यक्रम के अन्तर्गत 08 बेड के एक हाईडिपेन्डेन्सी यूनिट (एच०डी०यू०) की स्थापना कर दी गयी है, जहां पर गम्भीर मरीजों को उनके आवश्यकतानुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।
उन्होंने बताया कि मानक के अनुरूप मानव संसाधन उपलब्ध न होने के कारण सभी सुविधाएं सुचारू रूप से मरीजों को उपलब्ध कराने में समस्या आ रही है। मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया गया है।
वही, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाथीबाजार ने बताया कि 30 जुलाई से 05 अगस्त तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेजर एवं माइनर सर्जरी, ऑपरेशन प्रसव, मिनी लैप विधि महिला नसबन्दी-19, हाइड्रोसिल-85, हार्निया-14, आर्थो सर्जरी-10, अन्य 94 सर्जरी एवं आकस्मिक सेवा दी गई है।