अमेठी में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी अमरेंद्र सिंह गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/अमेठी: अमेठी जामो थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक को कमरे में बंधक बनाकर बेल्ट, लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अमरेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
मामला दिनई मिश्र का पुरवा गांव का है। बुधवार शाम को शशांक मिश्र नाम का युवक जामो बाजार कोल्ड ड्रिंक लेने गया था। इसी दौरान बाजगढ़ गांव निवासी अमरेंद्र सिंह उससे मिला और अपने भाई भूपेंद्र के बुलाने का बहाना बनाकर उसे घर ले गया। घर पहुंचने पर अमरेंद्र ने शशांक को अवैध असलहा पकड़ाते हुए कहा कि वह अब उसकी सुरक्षा में रहेगा। शशांक द्वारा इनकार करने पर अमरेंद्र ने उसे बेल्ट और लात-घूंसों से जमकर पीटा।
पिटाई के दौरान शशांक अमरेंद्र से रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी ने युवक के हाथ में असलहा पकड़ाकर जबरन वीडियो भी बनवाया और धमकी दी कि बात न मानने पर वीडियो वायरल कर उसे जेल भिजवा देगा।यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर अमरेंद्र सिंह और उसके भाई भूपेंद्र सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। फिलहाल अमरेंद्र को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।






