विकास सिंह को ग्रामोदय विश्वविद्यालय से पीएचडी उपाधि
चित्रकूट क्षेत्र में ग्रामीण पर्यटन विकास पर किया शोध

जन एक्सप्रेस/ चित्रकूट: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संकाय में पंजीकृत शोधार्थी विकास सिंह को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने “ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन विकास की भूमिका” चित्रकूट क्षेत्र के विशेष सन्दर्भ विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया।
विकास सिंह, जो उड़की माफी, जिला चित्रकूट के निवासी हैं, ने अपने शोध में चित्रकूट क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं को रेखांकित किया है। उनके अनुसार, इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देकर आर्थिक और सामाजिक विकास के नए आयाम स्थापित किए जा सकते हैं।
शोध कार्य का निर्देशन डॉ. सी. पी. गुजर और सह-निर्देशन प्रो. अमरजीत सिंह ने किया। शोध मूल्यांकन एवं सफल प्रस्तुति के बाद विश्वविद्यालय ने उन्हें पीएचडी उपाधि प्रदान की।
विकास सिंह ने बताया कि चित्रकूट में धार्मिक, प्राकृतिक औ र सांस्कृतिक धरोहरों की भरमार है, जिसका समुचित विकास करके स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर दिए जा सकते हैं। उनका मानना है कि ग्रामीण पर्यटन को व्यवस्थित रूप से प्रोत्साहित करने पर क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार, शोध निर्देशक एवं सह-निर्देशक तथा सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष विकास पथ सेवा संस्थान डॉ प्रभाकर सिंह, बड़े भैया डॉ रमेशचंद्र, डॉ रेनू सिंह ने शुभकामनाएं दी है।