गांव की गलियां हुईं क्षतिग्रस्त लोगो को आवागमन में मुश्किल
कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर ग्रामीण
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
चित्रकूट/राजापुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन डालने में गांव के रास्तों को तहस नहस कर दिया गया है हर घर पेयजल पाइप योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। यह काम ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से करने से नागरिकों की परेशानी बढ़ गई है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते आए दिन गांव के रास्तों का आवागमन बाधित रहता हैं और कही ट्रैक्टर ट्राली पलटती है तो कही किसी दिन गढ्ढों में जानवर फंस जाते हैं ये समस्या गांव के कई प्रमुख मार्गों पर बनी हुई है गांव की गलियों में ग्रामीणों का पैदल तक निकलना मुश्किल हो चुका है।
आपको बता दें कि राजापुर तहसील क्षेत्र अंर्तगत बरद्वारा गांव की गलियों मे पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया हैं जहां मनमाने तरीके से किए गए कार्य की वजह से लोगो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है पानी की टंकी से लेकर सोसाइटी तक आर सी सी सड़क तोड़कर पाइप डाले गए हैं, जिसमें मनमाने तरीके से निर्माण कार्य की वजह से पानी टंकी के पास कीचड़ होने की वजह से ट्राली पलट गई और बड़ा हादसा होते होते बच गया साथ ही लोगों का पैदल निकलना भी दूभर है ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव में किसी की अचानक तबियत बिगड़ जाए तो उसे हॉस्पिटल ले जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है उधर रास्ते में जलभराव और कीचड़ जमा होने की वजह से खतरनाक बीमारियों की भी फैलने की आशंका बनी हुई है।
वहीं रास्तों के जीर्णोद्धार के लिए कार्यदाई संस्था को बजट भी दिया गया है जिसके बावजूद जिलाधिकारी के शख्त निर्देशों के बाद भी खोदे गए रास्तों को ठीक नहीं करवाया जा रहा हैं जो रास्ते सही भी करवाए गए हैं उसमें घोर लापरवाही होने के कारण रास्ते तुरंत टूट गए हैं जिससे वहा आए दिन दुर्घटनाएं होती है ऐसे में विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओं को भी इस भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश हैं। गांव के शुभम पांडेय,शुभम सिंह,अमर सिंह, बालकृष्ण विश्वकर्मा,राहुल पांडेय,साहिल सिंह, दयाशंकर सविता, राजू गुप्ता, गणेश दत्त मिश्रा, सुयस सिंह आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव के जल जीवन मिशन के तहत ध्वस्त किए गए मार्गों का जीर्णोद्धार करवाने की मांग किया हैं ।