एल & टी का सराहनीय कदम: रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 62 रक्तवीरों ने दिया जीवनदान!

जन एक्सप्रेस/ चित्रकूट: जनपद में पेयजल आपूर्ति से जुड़ी कार्यदायी संस्था एल & टी कंपनी द्वारा कर्वी स्थित कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान को बढ़ावा देना और लोगों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करना था।
रक्तदान का महत्व और प्रोत्साहन
इस आयोजन की अध्यक्षता एल & टी कंपनी के चित्रकूट प्रोजेक्ट हेड रोहित सहाय ने की। उन्होंने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि इससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने सभी को रक्तदान करने और अपने परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संदेश दिया।
रक्तदान शिविर में उमड़ी भीड़
यह रक्तदान शिविर सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चला, जिसमें रक्तदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिविर में कुल 62 रक्तवीरों ने रक्तदान किया, जिसमें राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल देवरवा, हंसराज सिंह, प्रमेंद्र द्विवेदी, मोहित पाल, दिनेश कुमार सहित कई लोग शामिल रहे।
रक्तदाताओं का सम्मान और समापन
शिविर में रक्तदान करने वालों को एल & टी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट हेड रोहित सहाय, डॉक्टर अजय द्विवेदी, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, सेफ्टी हेड आसिफ इकबाल सहित अन्य अधिकारी और सैकड़ों लोग मौजूद रहे। आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।