अपराधउत्तर प्रदेशगोरखपुरपर्यावरणभ्रष्टाचार

ग्रामीण ने पकड़ा अवैध लकड़ी लदा पिकअप

चकमा देकर चालक हुआ फरार, जिम्मेदार बेपरवाह

जन एक्सप्रेस

गोरखपुर । कैंम्पियरगंज वन रेंज में वनकर्मियों की मिलीभगत से बेशकीमती हरे सागौन के पेड़ों की कटान के संबंध में हिंदी दैनिक समाचार पत्र जन एक्सप्रेस में खबरें निरंतर प्रकाशित किए जाने के बावजूद विभागीय जिम्मेदारों द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, बताते चलें कि जहां गुरुवार रात में ग्रामीणों ने जंगल से अवैध रूप से ले जाई रही सागौन और साखू की लकड़ी जो वन माफियाओं द्वारा पिकअप में लोड किया जा रहा था , जिसकी भनक लगते ही स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही वन माफिया पिकप गाड़ी लेकर भागने लगे, तो वहीं ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने करमैनी रोड पर बनभागलपुर के पास पुलिस ने अवैध रूप से लदी सागौन की लकड़ी सहित पिकप गाड़ी को पकड़ लिया परंतु मौके से वन माफिया और ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने वन विभाग को पिकप गाड़ी सहित लकड़ी को वन विभाग को कार्यवाही करने के लिए सुपुर्द कर दिया ।

ग्रामीणों का आरोप, वन रेंजर व दरोगा कराते हैं लकड़ी कटान

बता दे वन रेंज कैंम्पियरगंज के जंगलों में कटान जोरों पर हो रही है। प्रतिदिन जंगलों से तीन से चार पिकप गाड़िया सागौन और साखू की लकड़ी लोड करके आसपास के अराकाल मशीनों, फर्नीचर की दुकानों में भेजा जाता है। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन जंगल से लकड़ियों की कटान होती है, मध्य रात्रि में वन माफिया पिकप गाड़ी लेकर आते हैं और लकड़ियां लाद कर फर्नीचर की दुकान पर भेज दिया जाता है और यही नहीं वन रेंज हरे पेड़ों के कटान का कार्य फॉरेस्ट रेंजर एवं वन दरोगा की मिलीभगत से कराया जाता हैं।

जन एक्सप्रेस संवाददाता से बातचीत में एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि फॉरेस्टर साहब की शह पर ही दैनिक श्रमिकों द्वारा भी कटान कराकर क्षेत्र की फर्नीचर की दुकानों पर लकड़ियां भेजी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button