खतरे के निशान से 55 सेंटीमीटर ऊपर सरयू,गांव में दाखिल पानी, बिगड़े हालात
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते हुए गांवों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है। गांव बाढ़ के पानी से घिरने लगे हैं। वहीं कुछ गांवों में कटान भी हो रही है। कटान की आगोश में पहुंच चुके मकानों को ग्रामीणों ने अपने हाथों से तोड़ना शुरू कर दिया है। बाढ़ के पानी से सैकड़ों बीघा कृषि योग्य भूमि फसलों के साथ जलमग्न हो गई है। बुधवार को नदी का जलस्तर बढ़ते हुए खतरे के निशान से करीब 55 सेमी ऊपर पहुंच गया। जिससे क्षेत्र के इटहुआ पूरव, तेलवारी, गोबरहा, नव्वनपुरवा, रायपुर मांझा,परसावल, बघौली पुरवा, सहित दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर गए है।
चित्र परिचय: सड़कों पर भरा पानी उसपर चलता ट्रैक्टर
तेलवारी गांव में चारों तरफ पानी भरने लगा है परिषदीय विद्यालय का परिसर जलमग्न हो चुका है। बाढ़ के पानी से अब तक सबसे अधिक इटहुआ पूरव गांव के लोग प्रभावित हुए हैं। यहां के ग्रामीणों ने नदी के मुहाने पर बने अपने मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है। प्रशासन की मानें तो गांव के रामपाल व पवन के घर नदी में समा गए हैं। वहीं ग्रामीणों के अनुसार लगभग आधा दर्जन लोगों के मकान नदी में समाहित हो चुके हैं। गांव की सैकड़ों बीघा भूमि फसलों सहित डूब गई है।
गांव के खुशी राम, रामपाल,मंगल,सोहन, मनीराम, आदि अपने मकान तोड़ रहे हैं। वहीं नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उपजिलाधिकारी विश्व मित्र सिंह एवं तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर बाढ़ से बचाव एवं राहत के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। एसडीएम विश्व मित्र सिंह ने इटहुआ पूरव, सनावां, तेलवारी, आदि गांवों का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।