जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हैलीकॉप्टर से लिया जायजा़
राहत कैम्प में पहुँचकर बाढ़ पीड़ितों को बाटे लंच पैकेट

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह चन्देल ने हमीरपुर पहुँचकर हैलीकॉप्टर से लिया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा। साथ ही राजकीय महाविद्यालय कुछेछा के राहत शिविर में पहुँच कर बाढ़ पीड़ितों को बांटे लंच पैकेट। मन्त्री ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की निगरानी कर प्रभावित लोगो को जरुरी राहत उपलब्ध कराने के साथ ही, पशुओ को किसी भी तरह की परेशानी न हो। साथ ही कहा कि जरूरत मंदो को आपदा राहत किट वक्त पर पहुॅचायी जाय। जिन लोगों के घरों को बाढ़ से नुकसान पहुंचा है, उसका अंदाज लगाकर उन्हें जल्द राहत पहुॅचायी जाये। मन्त्री ने कहा कि सभी पीड़ितों को वक्त पर ताजे खाने के साथ ही जरुरी दवायें मुहय्या कराई जायें। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन पूरी तरह बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ा हुआ है, उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायगी। जो किसान बाढ़ से प्रभावित हुये है, उनके नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जायेगा। उनहोंने जिला प्रशासन के इंतजामों के साथ ही जिलाधिकारी घनश्याम मीना की संवेदनशीलता की जमकर तारीफ की। इस दौरान जिलाधिकारी घनश्याम मीना, पुलिस कप्तान दिक्षा शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति, राठ विधायिका मनीषा अनुरागी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।






