:जौनपुरउत्तर प्रदेश

दो साल बाद भी नहीं बनी पानी की टंकी, जल जीवन मिशन इमामपुर में ठप

नींव रखने के बाद कार्य ठप, पाइपलाइन तक नहीं बिछी—ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद को तरसे

जन एक्सप्रेस खुटहन, जौनपुर। विकास खंड खुटहन के ग्राम पंचायत इमामपुर में जल जीवन मिशन के तहत रखी गई पानी की टंकी की नींव को दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक एक भी ईंट आगे नहीं बढ़ी। महत्त्वाकांक्षी योजना हर घर जल के तहत गांव में सुरक्षित पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, परंतु इमामपुर में यह योजना पूरी तरह ठप दिखाई दे रही है।ग्रामीणों का कहना है कि वे दो साल से पानी की राह देखते-देखते थक चुके हैं। गांव में न तो टंकी बनी और न ही पाइपलाइन बिछाई गई। इस कारण लोगों को पीने के पानी के लिए भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।स्थिति यह है कि सरकार ने इंडिया मार्क हैंडपंप लगाने पर रोक लगा दी है, जिसके चलते ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि चाहकर भी हैंडपंप नहीं लगवा पा रहे। गांव में जल संकट गहराता जा रहा है और गर्मी के मौसम में समस्या और गंभीर होती दिख रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि शासन की नीतियों के साथ-साथ जिम्मेदार कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे सरकार की महत्वपूर्ण योजना धरातल पर उतरने से पहले ही पस्त होती दिख रही है। उनका कहना है कि यदि जल्द टंकी निर्माण और पाइपलाइन का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो पूरा गांव पानी के लिए तरसता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button