भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राधामोहन दास अग्रवाल का स्वागत

गोरखपुर । हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए राज्यसभा सदस्य डा. राधामोहन दास अग्रवाल 05 अगस्त शनिवार को वैशाली एक्सप्रेस से गोरखपुर पहुंचे। स्टेशन पर पहुंचे भाजपाईयों ने जमकर नारेबाजी की और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद महानगर क्षेत्र में भी स्वागत का सिलसिला जारी रहा। भाजपा संगठन की महानगर और क्षेत्र इकाई ने डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल के स्वागत की व्यापक तैयारी पहले ही कर रखी थी।
नव नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव डा. अग्रवाल का पार्टी कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया। यहां से उनका काफिला बेनीगंज स्थित महानगर के कार्यालय पहुंचा। यहां महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव यहां से रानीडिहा स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। क्षेत्रीय कार्यालय के समीप स्थित संस्कृत पब्लिक स्कूल में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव डा अग्रवाल का स्वागत और अभिनंदन किया।