पुष्कर सिंह धामी सरकार का क्या है प्लान?

देहरादून: 1988 बैच के आईएएस अफसर एसएस संधू बतौर चीफ सेक्रेटरी 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में अब अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इसको लेकर चर्चाएं तेज हैं. वरिष्ठता के हिसाब से संधू के बाद 1988 बैच की ही आईएएस अफसर राधा रतूड़ी आती हैं. राधा रतूड़ी मौजूदा समय में अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत हैं. लेकिन, सूत्र बताते हैं कि उन्हें अभी कुछ इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, सूत्रों की मानें तो यूपी की तर्ज पर सरकार मौजूदा चीफ सेक्रेटरी एसएस संधु को सेवा विस्तार दे सकती है.
सरकार द्वारा चीफ सेक्रेटरी एसएस संधू को सेवा विस्तार देने के पीछे जो बड़ा कारण हो सकता है इसमें पाइप लाइन में चल रही वो केंद्रीय और रार्ष्टीय महत्व की योजनाएं हैं जिन पर संधू काफी कुछ काम कर चुके हैं. बता दें कि यूपी सरकार भी अपने चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर को दो बार का सेवा विस्तार दे चुकी है. इससे पूर्व में उत्तराखंड में भी दो मुख्य सचिवों सुभाष कुमार और एनएस नपल्चयाल को सेवा विस्तार दिया जा चुका है.
एसएस संधू के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है. वे तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों बीसी खंडूरी, विजय बहुगुणा, हरीश रावत के साथ बतौर सचिव भी काम कर चुके हैं. एसएस संधू एनएचआई के चेयरमैन रहने के साथ ही केंद्रीय उच्च शिक्षा मंत्रालय में अपर सचिव भी रह चुके हैं






