उचक्कों ले उड़े दुल्हे के पिता का रुपयों से भरा बैग में दो लाख रुपए नगद

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: कोतवाली क्षेत्र के सेंट थामस स्कूल रोड कोरवलिया गांव में मड़ियाहूं से बारात आया था। बीती रात बारात के बाद घर के बाहर बैठे दूल्हे के पिता के हाथ में मौजूद रुपयों से भरा बैग बाइक सवार दो बदमाश ले भागें। सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस समेत सीओ अजीत सिंह चौहान भी पहुंच जांच पड़ताल शुरु कर दिया।बुधवार की रात कोरवलिया गांव निवासी चंद्रेश यादव की बेटी की शादी थी। बारात मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सिरिया गांव निवासी प्यारे लाल अपने बेटे विवेक यादव की बारात लेकर आये थे। बारात लग जाने के बाद दुल्हे के पिता प्यारे लाल घर के बाहर से
बैठे थे। बताते हैं रात लगभग डेढ़ बजे बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और बैग लेकर भाग गये।जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश भाग निकले। छिनैती की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। पीड़ित के मुताबिक बैग में दो लाख रुपए से ज्यादा नगद मौजूद था। वहीं क्षेत्राधिकारी ने कहा कि बदमाश बैग लेकर भागे है। छिनैती की घटना हुई है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाश पुलिस के कब्जे में होंगे।